- अतरडीहा गांवके पास आल्टो कारसे हुई बाइककी भिडंत
शाहगंज। सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक रिश्ते में चाचा भतीजा थे। बीबीगंज से वापस लौटते वक्त उनकी बाइक तेज रफ्तार ऑल्टो कार की चपेट में आ गई। दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सकों ने चाचा को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते वक्त भतीजे की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के छभवां गांव निवासी उदय (32) पुत्र श्रीनाथ और विनोद सिंह (45) पुत्र तिलकधारी बाइक पर सवार होकर बीबीगंज स्थित एक एजेंसी से काम कर घर वापस लौट रहे थे। मोहदीसराय से अखंडनगर मार्ग पर स्थित अतरडीहा गांव के पास उनकी बाइक ऑल्टो कार की चपेट में आ गई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिकों ने कार को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार न. यूपी 32 एलआर 0925 को कब्जे में लेकर दोनों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। यहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान विनोद सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं उदय की हालत गंभीर देखकर उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उदय की भी मौत हो गयी। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुटी। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया की शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।