Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

सपा नेता अहमद हसन ने योगी सरकार को बताया क‍िसान विरोधी, कहा- 2022 में होगी SP की वापसी


सीतापुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्‍होंने सरकार को क‍िसान विरोधी करार देते हुए कहा कि 2021 में शुरू की गई साईकि‍ल यात्रा 2022 में समाजवादी पार्टी को सत्ता के अंजाम तक पहुंचाएगी। बता दें, अहमद हसन ने सीतापुर में साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद यह बयान दिया। अहमद हसन ने कहा कि योगी सरकार में किसान बर्बाद हो गया। नौजवान बेरोजगार हो गया है। उन्होंने कहा कि लड़कियों और महिलाओं की आबरू सुरक्षित नहीं है। विकास कार्य पूरी तरह ठप हैं।

अहमद हसन ने कहा- हर मोर्चे पर पूरी से व‍िफल रही है यह सरकार

अहमद हसन ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह फर्जी घोषणाओं और फर्जी वायदों की सरकार साबित हो रही है और साथ ही हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल रही है। उन्‍होंने कहा क‍ि इस सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वायदा क‍िया था। इस सरकार के कार्यकाल में डीजल-पेट्रोल, खाद हर चीज महंगी हुई है, जिससे किसान बुरी तरह प्रभावित हैं। किसान को पिछले समय में 900 से 1000 रुपए प्रति कुंतल की दर से अपना धान बेचना पड़ा और यही नहीं किसानों का करीब 10 हजार करोड़ रुपया गन्ना मूल्य अभी भी बकाया है। ऐसे में किसानों की स्थिति का आंकलन सहज ही किया जा सकता हैं।

‘2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी’

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जनता में जिस तरह से सरकार के प्रति आक्रोश है और साइकिल यात्रा में सपा कार्यकर्ताओं का जिस तरह से जोश दिखाई पड़ रहा है, उससे यह तय है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी।