Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

समस्तीपुर में एक ही चिता पर हुआ मां-बेटे का अंतिम संस्कार लोगों की आंखें हुईं नम; सड़क हादसे में हुई थी मौत


विभूतिपुर (समस्तीपुर): विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत वॉर्ड- 11 निवासी भरत पंडित की पत्नी सविता देवी और पुत्र दिव्यांशु कुमार की मौत रोसड़ा-समस्तीपुर मार्ग पर मुरियारो चौर के पास गुरुवार को सड़क दुर्घटना में हो गई थी। मृतक के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद गांव लाया गया। ये मंजर देख देख परिवार में कोहराम मच गई।

एक साथ उठी अर्थी, चिता भी साथ जली

मां-बेटे का शव देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार की सुबह एक हीं अर्थी पर मां-बेटे का शव सिंघियाघाट बूढ़ी गंडक नदी के बालू घाट पर ले जाया गया। जहां एक ही चिता पर मां-बेटे का अंतिम संस्कार किया गया।

भरत पंडित ने अपनी पत्नी और पुत्र को मुखाग्नि दी। यह देख लोगों की आंखें नम हो गईं। बताया जाता है कि ऑटो और स्कॉर्पियो के बीच बीते गुरुवार को आमने-सामने जोरदार टक्कर में ऑटो चालक समेत करीब 6 लोग जख्मी हो गए थे।

इसमें ऑटो चालक उपेंद्र दाहा के पुत्र मुकेश कुमार का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं मृतका सविता देवी की चचेरी बहन और अरविंद पंडित की पत्नी रिंकू देवी समेत अन्य घायलों का भी इलाज जारी है।

शादी समारोह में शामिल होने निकले थे

बताया जाता है कि जख्मी रिंकू देवी और मृतका सविता देवी दोनों चचेरी बहन थीं। दोनों की शादी सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण वॉर्ड- 11 में महज कुछ ही दूरी पर हुई थी।

बीते गुरुवार को मायके इलमासनगर में चचेरी बहन की शादी में शामिल होने सविता देवी बेटे और अपनी बहन रिंकू देवी के साथ गांव से जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। बताया जाता है कि सविता अपने पीछे 7 साल की बेटी दिव्या कुमारी को छोड़ गई है।