- मद्रास हाई कोर्ट (Madras Highcourt) ने 7 जून को अहम निर्देश में कहा कि LGBTQIA+ समुदाय के लोगों को परिवार और समाज की नफरत से बचाना राज्य की जिम्मेदारी है. जस्टिस आनंद वेंकटेश ने समुदाय के प्रति समाज को संवेदनशील बनाने को लेकर कई निर्देश भी जारी किए. जस्टिस वेंकटेश ने कहा कि परिवार द्वारा समलैंगिक कपल्स की गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस उन्हें परेशान नहीं कर सकती.
दरअसल एक लेस्बियन कपल ने अपने रिश्तेदारों से सुरक्षा की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी, जिसपर फैसला सुनाते हुए जस्टिस वेंकटेश ने ये निर्देश दिए. कोर्ट ने माना कि LGBTQIA+ कपल्स के हितों की रक्षा के लिए एक विशेष कानून का अभाव है. कोर्ट ने कहा कि हालांकि, ये संवैधानिक अदालतों की जिम्मेदारी है कि वो इस कमी को जरूरी दिशा-निर्देशों से भरें, ताकि ऐसे कपल्स को उत्पीड़न से बचाया जा सके.
‘जब तक सरकार कानून तैयार नहीं करती, तब तक LGBTQIA+ समुदाय को ऐसे संवेदनशील माहौल में नहीं छोड़ा जा सकता है, जहां उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है,’ ये आदेश एक लेस्बियन कपल की याचिका पर आया है, जो अपने रिश्ते के प्रति नफरत के कारण अपने घरों से भाग गई थीं. उन्हें पुलिस द्वारा उत्पीड़न का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनके परिवारों ने ‘गुमशुदगी’ की शिकायत दर्ज की थी.
“समाज को बदलने की जरूरत”
कोर्ट ने सीधा-सीधा कहा कि समस्या LGBTQIA+कपल्स की नहीं, बल्कि समाज की है जो उन्हें कलंकित करता है. इसलिए, ये समाज की जिम्मेदारी है कि वो इन पूर्वाग्रहों से निपटे और स्वीकृति की ओर आगे बढ़ें.”असल समस्या ये नहीं है कि कानून किसी रिश्ते को मान्यता नहीं देता है, बल्कि ये कि समाज की स्वीकृति नहीं होती. केवल इसी कारण से, मुझे लगता है कि परिवर्तन सामाजिक स्तर पर होना चाहिए और जब इसे कानून से सपोर्ट मिलेगा, तो समलैंगिक संबंधों को मान्यता देकर समाज के दृष्टिकोण में असल बदलाव होगा.”