बिजनेस

सरकारने फिर बढ़ायी आईटीआर दाखिल करने की तारीख, 10 जनवरी तक मिली छूट


नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने आईटीआर फाइल करने की तारीख को बढ़ा दिया है। पहले आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020 तक थी। लेकिन अब इसे 10 दिनों के लिए यानि 10 जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सालाना रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी 2021 तय की गई है।सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स एक्ट, 2017 के तहत यह फैसला लिया गया है। बता दें कि ये तीसरी बार है जब आयकर विभाग ने इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख बढ़ाई है। इससे पहले आयकर विभाग ने पहले 31 जुलाई से आखिरी तारीख को 30 नवंबर तक के लिए बढ़ाया था, फिर इसे 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ाया गया और अब इसे फिर से 10 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।