News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सरकार का आदेश, एयर इंडिया का बकाया जल्द चुकाएं सभी मंत्रालय,


  1. टाटा ग्रुप (Tata Group) को बेचे जाने के ऐलान के बाद केंद्र सरकार ने सभी विभागों और मंत्रालयों को एयर इंडिया (Air India) का बकाया जल्द चुकाने को कहा है. इसके साथ ही विमानन कंपनी की क्रेडिट फसिलिटी को भी रोक दिया है. इसका मतलब है कि अब एयर इंडिया से सरकारी विभाग या मंत्रालय कैश में ही टिकट बुक करा सकेंगे.

वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने मेमोरेंडम जारी कर कहा है कि एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में विनिवेश की प्रक्रिया जारी है, इसलिए एयरलाइन ने टिकट के लिए क्रेडिट की सुविधा बंद कर दी है.

व्यय विभाग, वित्त मंंत्रालयसभी मंत्रालयों/विभागों को निर्देश दिया जाता है कि बकाया राशि का तुरंत भगुतान करें. अगले आदेश तक एयर इंडिया से टिकट कैश में खरीदें.व्यय विभाग की ओर से कहा गया है कि सभी मंत्रालय और विभाग अपने अधीन आने वाले विभागों और संस्थाओं को भी इसकी जानकारी दें और आदेश का पालन सुनुश्चित करें.