Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

सरकार ने 5G को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानें कब तक होगी लॉन्चिंग


नई दिल्ली, । केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव की तरफ से 5G को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। यह बयान इसलिए अहम हो जाता है कि पिछली कई रिपोर्ट्स में भारत में 5G नेटवर्क रोलआउट करने की प्रक्रिया में देरी का अंदेशा जताया रहा था। लेकिन मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से जारी बयान के बाद की चीजें स्पष्ट हो गई है। जिसके मुताबिक 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी तय कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समयसीमा में होगी।

साल 2022-23 में चालू हो जाएंगी 5G मोबाइल सर्विस 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह बात ऐसे समय कही है, जब ट्राई ने 5जी स्पेक्ट्रम की कीमत और दूसरे मुद्दों को लेकर दी जाने वाली अपनी सिफारिशों को कुछ दिन के टाल दिया है। साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एंड डिजिटल फोरेंसिक पर आयोजित दूसरी नेशनल कांफ्रेंस को संबोधित करने के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या स्पेक्ट्रम की नीलामी तय कार्यक्रम के अनुसार होगी तो उन्होंने कहा, बिल्कुल। उन्होंने कहा कि निजी दूरसंचार कंपनियां 2022-23 में ही 5जी मोबाइल सेवाएं शुरू करना चाहती हैं और इसके स्पेक्ट्रम की नीलामी चालू वर्ष में ही आयोजित की जाएगी।