पटना

सरदार पटेल बनने के लिए सोच बदलना होगा : आरसीपी


पालीगंज (पटना)। अनुमण्डल क्षेत्र के सिगोड़ी थाने के जरखा गांव स्थित सरदार भलभ भाई पटेल उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित भारत रतन देश प्रथम उप प्रधानमन्त्री एवं गृह मंत्री रहे लौह पुरुष सरदार बलभ भाई पटेल की 146वीं जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप आए केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सभा में उपस्थित सेंकडो लोगों को संबोधित करते हुए कहा की सरदार बलभ भाई पटेल की तरह हमलोगो को आज हमे अपनी सोच बदलने की आवश्यकता है, तभी हमलोग आगे बढ़ सकते है। उनकी सोच थी सबको साथ लेकर चलने की, उन्होंने ने देश 562 रियासतो को विलय कर देश संगठित करते हुए एकता की एक सूत्र बाँधा।

इसलिए आज हमे अपनी सोच बदलने की आवश्यकता है, देश की विकसित राज्य महाराष्ट और गुजरात की उदाहरण देते हुए कहा की आज वे लोग सहकारी सोच को साथ काफी उन्नति करते हुए आगे बढे, उन्होंने बिहार की मानसिकता का उदाहरण देते हुए कहा लेकिन बिहार के लोक सरकार की ओर देखते और सोचते है सबकुछ सरकार ही करेगी, इस मानसिकता को बदलनी होगी। यही सरदार बलभ भाई पटेल के प्रति सच्ची भावभीनी श्रद्धांजलि होगी।


बिक्रम में रामचन्द्र प्रसाद सिंह का स्वागत

बिक्रम। सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयन्ती जरखा, पालीगंज कार्यक्रम में जाने के दौरान जनता दल यूनाइटेड के क़द्दावर नेता श्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह, माननीय केंद्रीय इस्पात मंत्री सह पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का अख्तियारपुर गांव स्थित जगवंदन सेवा संस्थान के पास फूल मालाओं व अंगवस्त्र देकर स्वागत व हार्दिक अभिनन्दन किया गया।

स्वागत समारोह के दौरान संस्थान के चेयरमैन साकेत सिंह के साथ पैक्स अध्यक्ष अर्चित सिंह, प्रभाकर कुमार, जदयू नेता रमेश ठाकुर, बिटेश्वर पंडित के अलावे अमित कुमार, धीरेंद्र सिंह, मुकेश दुबे, उपेंद्र कुमार, मंजेश कुमार, कुंदन दुबे, चिंटू कुमार साथ मे संस्थान के सहयोगी व सैकड़ों ग्रामीण लोग मौजूद थे।


वही पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव सभा को सम्बोधित करते हुए कहा देश 562 रियासतो में बटा था लेकिन सरदार बलभ भाई पटेल की दुर्दर्षी सोच की वजह से बिना खून खराबे की उन्हे देश विलय कराया और देश को एक सूत्र में बाँधा वे सही रूप मे देश प्रथम प्रधानमंत्री बनने के हकदार थे आऔर लोगो ने चुना था लेकिन गांधी जी और नेहरू जी जिद ने उन्हे बनने नही दिया जोकि देश की जनता चाहती थी। अगर वे प्रधानमंत्री बने होते तो देश की आज कुछ और तस्वीर होती।  इससे पहले कार्यक्रम की उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद सभी अतिथियों ने सरदार बलभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजली दिया।

इस मौके  सीपी सिंहा, मंजु वर्मा,जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  बाल्मीकि शर्मा ,डा अशोक वर्मा समेत कई नेताओ उपस्थित रहते हुए सभा को सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षाता एवं मंच संचालन प्रख्यात शिक्षाविद् एवं अर्क एजुकेशनल एंड वेल्फेयर ट्रस्ट के निदेशक उदय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या मे ग्रामीण और आसपास के कई गावो लोग के साथ जदयू भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।