नई दिल्ली, । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने तीन साल पुराने अपने एक मामले में कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है। साल 2019 में सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड पर एक पत्रकार ने कथित तौर पर अपने साथ खराब बर्ताव करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद से यह मामला कोर्ट में हैं।
बीते दिनों इस मामले में मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख को समन भेजकर 5 अप्रैल तक कोर्ट में पेश होने को कहा था। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार ऐसे में अब अभिनेता ने इस समन के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सलमान खान ने अपनी इस याचिका में समन को रद्द करने और अंतरिम राहत की मांग की है।
सलमान खान के खिलाफ पत्रकार अशोक पांडेय ने साल 2019 में एक केस दर्ज करवाया था। यह मामला उस समय का है जब अभिनेता मुंबई की सड़क पर साइकिल चला रहे थे। ऐसे में पत्रकार अशोक पांडेय फोन से उनकी तस्वीर क्लिक करने लगे। वहीं सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें तस्वीर क्लिक करने से मना किया। इस दौरान अभिनेता के बॉडीगार्ड ने उनका फोन छिन लिया था। ऐसे में कथित तौर पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था।