Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

सहयोगियों के साथ दरार के बीच संयुक्त राष्ट्र की शुरूआत में बाइडन ने अथक कूटनीति का वादा किया


  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने संयुक्त राष्ट्र में एक भाषण में कहा कि अमेरिका दो दशक के अफगान युद्ध को समाप्त करने के बाद कूटनीति का एक नया अध्याय खोल रहा है।बाइडन ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को अपने पहले संबोधन में कहा, हमने अफगानिस्तान में 20 साल के संघर्ष को समाप्त कर दिया है जैसे ही हम अथक युद्ध के इस युग को बंद कर रहे हैं कूटनीति के एक नए युग की शुरूआत कर रहे हैं।

    अमेरिकी सेना ने अगस्त के अंत में बाइडन के आदेश के तहत अफगानिस्तान से अपनी वापसी पूरी कर अमेरिकी इतिहास में सबसे लंबे युद्ध को समाप्त किया।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी सैन्य शक्ति हमारे अंतिम उपाय का उपकरण होनी चाहिए हर वैश्विक समस्या के जवाब के रूप में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

    उन्होंने कहा, हमारी कई बड़ी चिंताओं को हथियारों के बल पर हल या संबोधित नहीं किया जा सकता है। बम गोलियां कोविड -19 या इसके भविष्य के रूपों से बचाव नहीं कर सकती हैं।