(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सोमवार को है। इसका थीम है- योग के साथ रहें, घर में रहें। कोरोनाकाल के मद्देनजर केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्यों से कहा है कि कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बच्चे और शिक्षक घर में ही मनायें।
इसके अनुपालन को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान) को पहले ही निर्देश दिये जा चुके हैं। इसके मुताबिक प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं बच्चों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन माध्यमों से जागरूक किया जायेगा।
राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा 6ठी से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए एक ऑनलाइन योग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा विकसित योग सिलेबस पर आधारित होगा। इसका लिंक जारी करते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जारी किया गया है। इसमें कक्षा 6ठी से 12वीं तक के बच्चे घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लेंगे।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को दज बजे दिन में खेलो इंडिया (बिहार-झारखंड) द्वारा फेसबुक लाइच सेशन का आयोजन किया गया है। मास्टर ट्रेनर सतनजीव झा होंगे। इससे सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं बच्चे जुड़ेंगे। इसके लिंक विभिन्न माध्यमों से जारी किये गये हैं।
इसके साथ ही स्कूलों द्वारा भी कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत बच्चों को ऑनलाइन योगाभ्यास कराने की तैयारी की गयी है।