ईसीआर की 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ डिब्बे होंगे अनारक्षित
हाजीपुर (आससे)। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में विभिन्न स्टेशनों के बीच चलाई जा रहीं 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साधारण श्रेणी (2 एस) के आरक्षित रहने वाले कुछ डिब्बों को 26 अक्टूबर से अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेख कुमार ने दी। उन्होंने इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल के यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान कोविड रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश का पालन जरूर करें।
उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर 2021 से प्रभावी नियमों के अनुसार गाड़ी संख्या 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी स्पेशल वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 17 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 03 कोच- डी-15, डी-16 एवं डी-17 अनारक्षित श्रेणी के हो जाएंगे। इसके अलावा गाड़ी संख्या 03205/03206 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 05 है।
इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 03 कोच- डी-03, डी-04 एवं डी-05 अनारक्षित श्रेणी के होंगे। 03653/03654 जयनगर-दानापुर-जयनगर स्पेशल वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 09 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 03 कोच-डी-07, डी-08 एवं डी-09 अनारक्षित श्रेणी के होंगे।