मऊ

साम्प्रदायिक संघर्ष से स्थिति तनावपूर्ण…रिपोर्ट/सरफराज अहमद


कासिमाबाद (गाज़ीपुर)।कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुबारकपुर खेदू में जमीनी विवाद को लेकर शनिवार की सुबह दो पक्षों में जम कर लाठी डंडे चले । इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से लगभग दर्जनों लोग घायल हुए हैं । इस प्रकरण में एक पक्ष 38 लोगों के खिलाफ तो दूसरा पक्ष 12 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है । इस मारपीट के बाद गांव में अभी भी तनाव बना हुआ है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मुबारकपुर खेदु निवासी हसन अली के तहरीर के अनुसार उनके चक में गांव के दलित समुदाय के दर्जनों लोग गोलबंद होकर लाठी डंडा लेकर मेरे चक में आ गए और जबरदस्ती कब्जा करने की नियत से झोपड़ी आदि डालने लगे मना करने पर हमें एवं हमारे परिवार के लोगों को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। इसी तरह दलितों की तरफ से हसन अली सहित इनके परिवार के बारे मे लोगों के खिलाफ मारपीट छेड़खानी एवं दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया है दोनों तरफ से लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं । घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है । इस संबंध में थाना अध्यक्ष पन्ने लाल ने बताया कि दोनों पक्षों के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत है शांति व्यवस्था कायम है।