खेल

सायना, प्रणय पहले पाजिटिव फिर निगेटिव


थाईलैण्ड ओपनमें खेलने को मिली मंजूरी
बैंकाक (एजेन्सियां)। भारत की चोटी की बैडमिण्टन खिलाड़ी सायना नेहवाल और एचएस प्रणय के कोविड-१९ के लिये पाजीटिव पाये जाने के कुछ घंटों बाद ही उनका अगला परीक्षण नेगेटिव आ गया जिससे इन दोनों का थाईलैंड ओपन में खेलने का रास्ता भी साफ हो गया। पहले इस टूर्नामेंट से उन्हें बाहर कर दिया गया था। विश्व बैडमिण्टन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) और भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की। बाई ने बयान में कहा सायना नेहवाल और एचएस प्रणय का कोविड-१९ के लिये किया गया चौथे दौर का परीक्षण नेगेटिव आया है और इन दोनों शटलर को योनेक्स थाईलैंड ओपन में भाग लेने की स्वीकृति मिल गयी है। राष्ट्रीय संघ ने कहा ‘बाई ने यह मसला बीडब्ल्यूएफ के शीर्ष अधिकारियों के सामने रखा कि अगर परीक्षण नेगेटिव आये हैं तो संबंधित खिलाडिय़ों के मैचों का कार्यक्रम फिर से तय किया जाना चाहिए और किसी खिलाड़ी को वाकओवर नहीं मिलना चाहिए। इससे पहले दिन में सायना का कोविड-१९ के लिये किया गया परीक्षण पाजीटिव आने के बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था जबकि प्रणय का मामला अधर में लटक गया था क्योंकि उनका एक परीक्षण पाजीटिव आने के बाद अगला परीक्षण नेगेटिव आ गया था। वहीं, एक और भारतीय शटलर श्रीकांत के टेस्ट के वक्त उनके नाक से खून निकल आया। सभी खिलाडिय़ों ने थाईलैंड में बदइंतजामी की शिकायत की है। श्रीकांत ने कहा है कि घटिया ट्रीटमेंट को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं सायना के पति पी कश्यप ने भी सोशल मीडियापर पोस्ट कर आयोजकों और बीडब्ल्यूएफपर निशाना साधा।