News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

सावरकर जयंती को स्वतंत्रवीर गौरव दिवस के रूप में मनाएगी महाराष्ट्र सरकार, सीएम शिंदे ने किया एलान


मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने 28 मई को वीडी सावरकर की जयंती को ‘स्वतंत्रवीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाने का एलान किया है। सावरकर के विचारों को फैलाने और प्रचारित करने के लिए सरकार कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह घोषणा की।

सावरकर जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगी सरकार

सीएमओ महाराष्ट्र के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया, ”मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि राज्य सरकार द्वारा 28 मई को वीर सावरकर की जयंती को ‘स्वतंत्रवीर गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन वीर सावरकर के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उद्योग मंत्री ने की थी मांग

सीएम शिंदे ने कहा कि वीर सावरकर ने देश की स्वतंत्रता और राष्ट्रीय विकास के लिए एक महान योगदान दिया है। उद्योग मंत्री उदय सामंत ने उनकी देशभक्ति, साहस और प्रगतिशील विचारों को सेलिब्रेट करने और उसी के जरिए उनका अभिवादन करने की मांग की थी।