Latest News करियर राष्ट्रीय

UGC NET: यूजीसी नेट परीक्षा कल से शुरू, यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश


नई दिल्ली, । UGC NET 2022: यूजीसी नेट परीक्षा कल से शुरू हो रही है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) कल यानी कि 08 जुलाई से दिसंबर 2021 और जून 2022 फेज के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 परीक्षा आयोजित करने जा रही है। एग्जाम के एडमिट कार्ड हाल ही में ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज कर दिए गए हैं। वहीं उम्मीदवारों के लिए परीक्षा से जुड़ी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। आइए जानते हैं, किन बातों का स्टूडेंट्स को ध्यान रखना होगा। उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र और एक वैलिड आईडी कार्ड को परीक्षा हॉल में लेकर जाना होगा, ऐसा नहीं करने पर उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एडमिट कार्ड के साथ-साथ वैलिड आईडी कार्ड भी लेकर आना होगा।

परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 30 मिनट से पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। दरअसल, स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से पहले परीक्षा हॉल में भी पहुंचना चाहिए। हॉल टिकट पर रिपोर्टिंग समय का उल्लेख किया गया है।

उम्मीदवारों को एग्जाम के दौरान कोविड-19 संक्रमण से जुड़े निर्देशों का ध्यान रखना होगा। उम्मीदवारों को अपने साथ हैंडसैनिटाइजर साथ लाना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही एग्जाम के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का भी ध्यान रखना होगा।