पटना

सासाराम: अनुमंडल कार्यालय पर जब्त वाहनों की हुई निलामी


सासाराम (आससे)। बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद अधिनियम २०१६ के तहत जब्त वाहनों की निलामी अनुमंडल स्थित अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में उनकी देखरेख में हुई। नीलाम किये जा रहे वाहनों में बाईक व चार चक्का वाहन भी थे। एक-एक कर गाडिय़ों की निलामी हुयी।

खुली बोली में तय मूल्य के बाद सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को उक्त वाहन को निलामी के माध्यम से उन्हें दी जायेगी। सुबह से ही अनुमंडल कार्यालय पर वाहन की निलामी में भाग लेने आये हुये लोगों की भीड़ रही सभी ने अपने पसंद के वाहन की निलामी में भाग लिया।

जिन वाहनों की निलामी हुई वे अनुमंडल के विभिन्न थानों में मद्यनिषेध के तहत जब्त की गयी थी। देर शाम तक वाहनों की निलामी हुई एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार को मद्यनिषेध और उत्पाद अधिनियम २०१६ के तहत जब्त वाहनों की निलामी खुली बोली लगाकर की गयी। मौके पर नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह सहित कई उपस्थित थे।