सासाराम (आससे)। शहर के पुरानी जीटी रोड पर रोज-रोज लगने वाले जाम व लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने को लेकर मंगलवार की शाम समाहरणालय स्थित डीआरडीए हॉल में डीएम धर्मेन्द्र कुमार, एसपी आशीष भारती की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
डीएम ने सबसे पहले आम व्यक्ति व जनप्रतिनिधियों से जाम किस कारण लगता है इसकी जानकारी ली व आम सहमति से निर्ण लिया गया कि करगहर, कोचस, बक्सर जाने वाली बस अब बेदा बस स्टैण्ड से खुलेगी। रौजा रोड मोड़, पोस्ट ऑफिस चौक के पास लगने वाले सब्जी ठेला तकिया ओभरब्रीज के नीचे दिये गये जगह पर लगेगी। अतिक्रमण हटाया जायेगा। रौजा रोड जाने वाली सडक़ वन-वे होगी। सडक़ पर कार, बाइक खड़ा किया तो जुर्माना वसूला जायेगा।
पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर परिसदन तक सभी डिवाइडर कर को बंद किया जायेगा। नो इन्ट्री सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक लागू रहेगी। इसके अलावा कई निर्णय लिये गये। बैठक में एसडीओ मनोज कुमार, सहायक समाहर्ता नवीन कुमार, डीटीओ मो. जियाउल्ला, स्थानिय विधायक राजेश गुप्ता सहित कई उपस्थित थे।