Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

 सिंगापुर की तकनीक से साफ होगी यमुना, दिल्लीवासियों को मिलेगा पीने का भी पानी


नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविेद केजरीवाल ने बुधवार को बुराड़ी स्थित कोरोनेशन प्लांट का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े कोरोनेशन प्लांट से यमुना साफ होगी और दिल्ली की प्यास भी बुझेगी। यह 70 एमजीडी क्षमता का पूरी तरह से स्वचालित प्लांट है। उन्होंने कहा कि 2025 तक यमुना को स्वच्छ बनाएंगे। इस पर युद्ध स्तर से काम चल रहा है।

 

इस तरह साफ होगा पानी

 

कोरोनेशन प्लांट से पानी को एडवांस ट्रीटमेंट प्लांट में लाया जाएगा। इसके बाद पानी को पल्ला लाकर यमुना के जरिये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लाएंगे, जिसके बाद 50-60 एमजीडी पानी पीने में इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोनेशन एसटीपी के पूरा होने से एक तरफ सीवर साफ होगा, जिससे यमुना साफ होगी और दूसरी तरफ पीने के पानी में भी वृद्धि होगी। केंद्र सरकार से इस पानी को पीने में इस्तेमाल करने के लिए अनुमति मिल गई है और अपर यमुना रिवर बोर्ड ने सारे पैरामीटर्स पर जांच की है।