बैंकाक (एजेन्सियां)। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत बुधवार को यहां एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में अपने ग्रुप बी के शुरूआती मुकाबलों में हार गए। टोयोटा थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में मिली हार के एक हफ्ते बाद विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने हालांकि बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन वह ५९ मिनट तक चले मुकाबले में ताईवान की दुनिया की नंबर एक शटलर ताइ जु यिंग के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम रही और २१-१९ १२-२१ १७-२१ से हार गई। सिंधु ने कहा, यह अच्छा मैच था, कोई भी अंक आसानी से नहीं मिला। तीसरे गेम में मैंने वापसी की और एक समय सिर्फ एक अंक का अंतर था। मैं रैली के दौरान दो बार अपने रैकेट की स्ट्रिंग तुड़वा बैठी और इससे फर्क पड़ा।’ सिंधु की यह जु यिंग से २१वीं भिड़ंत में १६वीं हार है। उन्होंने कहा, यह कठिन ग्रुप है। मुझे शत प्रतिशत देना होगा। विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर रह चुके श्रीकांत भी एक गेम में बढ़त बनाने के बावजूद ७७ मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन से २१-१५ १६-२१ १८-२१ पराजित हो गए। ओलंपिक रजत पदकधारी सिंधु ने यह प्रतिष्ठित खिताब २०१८ में अपने नाम किया था। अब वह 15 लाख डॉलर ईनामी राशि के टूर्नामेंट में घरेलू प्रबल दावेदार रतचानोक इंतानोन से भिड़ेंगी जिन्होंने पिछले हफ्ते उन्हें करारी शिकस्त दी थी। वहीं 14वीं रैंकिंग पर काबिज श्रीकांत का मुकाबला गुरूवार को चीनी ताइपे के चौथे वरीय वांग जु वेई से होगा। शुरूआती गेम काफी करीबी रहा जिसमें सिंधु और जु यिंग के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ। ताईवान की खिलाड़ी ने गेम में ज्यादातर समय बढ़त बनाई लेकिन सिंधु भी वापसी करती रहीं और अंत में लगातार चार प्वाइंट बनाकर गेम अपने नाम किया। जु यिंग ५-३ से बढ़त बनाये थी और फिर सिंधु के नेट पर कुछ अंक गंवाने से उन्होंने इसे ११-८ कर लिया। सिंधु शानदार क्रास कोर्ट स्लाइस शॉट और बैकहैंड रिटर्न से वापसी करते हुए १६-१६ की बराबरी पर पहुंच गई। जु यिंह हालांकि फिर आगे हो गईं। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने दो तेज तर्रार स्मैश लगाकर अंक १९-१९ कर लिये और गेम प्वाइंट हासिल किया। सिंधु ने फिर नेट पर क्रास कोर्ट रिटर्न शॉट खेला, उनकी प्रतिद्वंद्वी इसे बचा नहीं सकीं और इस भारतीय ने पहला गेम अपने नाम किया। पर दूसरे गेम में जु यिंह ने आक्रामक खेल दिखाते हुए ६-० से बढ़त बना ली। दानिश खिलाड़ी ने ३५ शॉट की लंबी रैली में भी अंक जुटाया लेकिन श्रीकांत ब्रेक तक तीन अंक की बढ़त बनाने में कामयाब रहे। पर फिर एंटोनसेन एक स्मैश से १२-१२ से बराबरी पर आ गये। श्रीकांत ने फिर शानदार वापसी कर इसे १६-१३ कर दिया और फिर दो स्मैश से वह १९-१३ से आगे हो गए। जल्द ही उन्होंने पांच गेम प्वाइंट मौकों पर फायदा उठाकर इस गेम को अपनी झोली में डाल लिया। दूसरे गेम में एंटोनसेन ने ०-२ से पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए स्कोर ५-२ कर दिया। ब्रेक तक वह श्रीकांत पर चार अंक की बढ़त बनाये थे। श्रीकांत ने हालांकि वापसी की और इसे १५-१६ कर दिया, पर एंटोनसेन ने फिर चार गेम प्वाइंट हासिल कर दूसरा गेम जीत लिया। निर्णायक तीसरे गेम में श्रीकांत ब्रेक तक दो अंक की बढ़त बनाए थे लेकिन वह कई सहज गलतियां कर बैठे और एंटोनेसन ने वापसी कर १३-१३ से बराबरी हासिल कर ली। दो बेहतरीन रैलियों में दोनों ने एक एक पर अंक जुटाए लेकिन अंत में एंटोनसेन ने तीन मैच प्वाइंट अपने नाम किए और श्रीकांत एक अंक बचाने के बाद लांग हिट कर बैठे और दानिश खिलाड़ी ने मैच जीत लिया।
Related Articles
AFG vs IRE: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द
Post Views: 400 नई दिल्ली, । टी20 विश्व कप 2022 सुपर-12, ग्रुप 1 में शुक्रवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार 28 अक्टूबर की सुबह 9:30 बजे खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो […]
नाओमी ओसाका इंडियन वेल्स टूर्नामेंट से हटीं, टेनिस से चाहती हैं लंबा अवकाश
Post Views: 631 इंडियन वेल्स. दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों में से एक नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) इंडियन वेल्स बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट (BNP Paribas Open At Indian Wells) से हट गई हैं. इस महीने के शुरू में यूएस ओपन (US Open 2021) में हारने के बाद नाओमी ओसाका ने कहा था कि वह टेनिस से लंबे […]
कहीं बड़ीमें दब न जाय छोटी बीमारी
Post Views: 855 नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। उस मरीज के बारे में सोचिए जिसे डाक्टर ने एक साथ कई बीमारियां बता दी हों। ऐसे में मरीज सबसे बड़ी बीमारी को लेकर सबसे ज्यादा परेशान होता है। उसके आस पड़ोस वाले भी पहली चिंता उस बीमारी की ही करते हैं। इस पूरी प्रक्रिया में कई बार जो […]