प्रयागराज। प्रयागराज में गऊघाट रेलवे ट्रैक पर सिग्नल ठीक करने गए रेलवे के दो कर्मचारियों को बुधवार तड़के तेज रफ्तार ट्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया। दोनों कर्मचारियों के परखचे उड़ गए। मौत की सूचना मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारी छानबीन करने में जुट गए। मु_ीगंज पुलिस ने विधिक कार्रवाई की। गऊघाट से कोठापार्चा के बीच में रेलवे ट्रैक पर स्थित एक सिग्नल में खराबी आ गई थी। मंगलवार रात करीब ढाई बजे कंट्रोल रूम ने इसकी जानकारी रेलवे कर्मचारियों को दी। मंगलवार रात में ड्यूटी पर मौजूद टेक्नीशियन शैलेन्द्र बैरागी को हेल्पर लालमन को लेकर सिग्नल ठीक करने के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के चार बजे गऊघाट रेलवे पुल के आगे सिग्नल के पास ही दोनों कर्मचारी पहुंचे थे कि किसी तेज रफ्तार ट्रेन ने दोनों कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों के शरीर के कई टुकड़े हो गए।