Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

सितंबर 2017 और फरवरी 2022 के बीच EPF योजना से जुड़े 5.18 करोड़ नए सब्सक्राइबर


नई दिल्ली, । राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2017 और फरवरी 2022 के बीच 5.18 करोड़ से अधिक नए सब्सक्राइबर, कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना में शामिल हुए हैं। इससे देश में औपचारिक रोजगार सृजन का परिप्रेक्ष्य मिलता है। आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2022 के दौरान 9.34 लाख नए सब्सक्राइबर ईपीएफ योजना में शामिल हुए, जो पिछले महीने (जनवरी) के 11.19 लाख से कम हैं।

बता दें सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) भारत में पेरोल के मासिक डेटा जारी करता है। डेटा का उद्देश्य औपचारिक रोजगार परिप्रेक्ष्य देना है। ईएफपी योजना के आंकड़ों के अलावा, मासिक डेटा में कर्मचारी राज्य बीमा निगम और राष्ट्रीय पेंशन योजना के सब्सक्राइबर ट्रेंड भी शामिल हैं।

सितंबर 2017 से फरवरी 2022 की अवधि के दौरान 6.34 करोड़ नए सब्सक्राइबर, कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना से जुड़े हैं। फरवरी 2022 के दौरान ESI सब्सक्राइबर्स की संख्या पिछले महीने (जनवरी) के 12.99 लाख से घटकर 12.56 लाख रह गई। गौरतलब है कि ईएसआई, 10 से अधिक श्रमिकों वाली कंपनियों पर लागू होता है। वहीं ईपीएफ, 20 से अधिक कर्मचारियों वाली कंपनियों पर लागू होता है।