Post Views:
670
- अमृतसरः नवजोत सिद्धू ने अमृतसर से प्रैस कांफ्रैंस कर कैप्टन पर निशाने साधे हैं। इस दौरान वह अपनी भाषा की मर्यादा को भी भूल गए और कैप्टन पर गंभीर आरोप लगाए। सिद्धू ने कहा कि कैप्टन कायर और फ्रॉड आदमी है। उन्होंने रेत माफिया को लेकर कहा कि कैप्टन ने अपने समय में कोई कार्यवाही नहीं और अब इस मुद्धे को उठा रहे हैं।
सिद्धू ने पर्सनल अटैक करते हुए कहा कि कैप्टन की पत्नी भी उनके साथ नहीं है। साथ ही तंज कसा कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ इंसान रौंदू बन जाता है और कहा कि कांग्रेस फेल मुख्यमंत्री को पद से हटाया है। कैप्टन कहते थे कि सिद्धू के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं चले हुए कारतूसों की बात नहीं करता। सिद्धू जोश में होश खोकर कहने लगे कि कैप्टन तो कौंसलर तक नहीं बन सकता था। अगर कैप्टन मुझे हराएगा तो पंजाब को उसका बाप जिताएगा।