उत्तर प्रदेश वाराणसी

सियालदाह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस में हत्थे चढ़ा बांग्लादेशी घुसपैठिया


कैंट स्टेशन पर जीआरपी थाने में सुरक्षा एजेंसियों ने की पूछताछ, रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली जाने की थी तैयारी
मालगाड़ी के जरिए हरदासपुर बोर्डर से भारत की सीमा में अवैध तरीके से हुआ था दाखिल
सियालदाह – जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान कैंट जीआरपी ने मंगलवार को एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया। अवैध तरीके से भारत की सीमा में दाखिल होने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है। इधर, सूचना मिलते ही एटीएस, आईबी, रेलवे इंटेलिजेंस और एलआईयू समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने युवक से कई घंटे गहन पूछताछ किया। तलाशी में उसके पास से कोई पासपोर्ट और रेल टिकट नहीं मिला। युवक की पहचान बांग्लादेश के लालमोनीहाट जिला बेनापोल निवासी हाकिम के पुत्र मोहम्मद लाशिद (१९) के रूप में हुई है।
एजेंट की मदद से भारतीय सीमा में दाखिल
शुरुआती पूछताछ में भाषाई कठिनाई के कारण सुरक्षा एजेंसियों को दुभाषिए की मदद लेनी पड़ी। बांग्लादेशी युवक ने बताया कि उसके पिता रिक्शा चलाते हैं, भारत में रोजी रोटी कमाने के लिए उसने मिलन नामक व्यक्ति को २० हजार टाका (बांग्लादेश करेंसी) दिया था। उसे एजेंट ने युवक को दिल्ली जाकर कहीं भी काम करने का सुझाव दिया था।
१२ अक्टूबर को पार किया बोर्डर
पूछताछ में बांग्लादेशी युवक ने बताया कि वह गत १२ अक्टूबर को बेनोपोल (बांग्लादेश) स्टेशन से मालगाड़ी में चढ़ गया। हरदासपुर बोर्डर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया। फिर लोकल सियालदाह स्टेशन से गाड़ी संख्या- २२३१७ सियालदाह – जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस में बैठकर आगे की यात्रा शुरू कर दी।