पटना

सिलाव बाजार कंटेनमेंट जोन घोषित, मेडिकल सेवाएं छोड़ सभी दुकान हुई बंद


सिलाव (नालन्दा)(ससु)।  सिलाव बाजार जहां की दिन प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या इजाफा हो रहा है। जिसके बाद अनुमंडल प्रशासन के द्वारा शुक्रवार को सिलाव को काँटेमेंट जोन घोषित कर दिया गया। अनुमंडल अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सिलाव में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है आज भी संक्रमित व्यक्ति की संख्या काफी अधिक है। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा कि लोकहित में सार्वजनिक स्वास्थ्य को देखते हुए प्रशासन के द्वारा यह कदम उठाया गया है। बताया कि अगले आदेश तक सिर्फ दवा की दुकान खुलेगी, इसके आलावे सभी प्रकार का दुकान, प्रतिष्ठान, फल, शब्जी आदि की दुकान बंद रहेगा।

उन्होंने लोगों से अपील किया है कि सभी लोग अपने अपने घर में सुरक्षित रहें, बेहद जरूरी होने के बाद ही घर से बाहर निकलेंगे। अनुमंडल अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बेवजह सड़कों पर घूमते पाए जाने पर लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।