वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की पहल पर डाक विभाग ने माई स्टैम्प के तहत सीआरपीएफ जवानों की तस्वीर अब डाक टिकटों पर वाराणसी के सौ से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों ने बनवाई अपनी फोटो वाली माई स्टैम्पÓ डाक टिकटों पर अब देश की रक्षा करने वाले नौजवानों की फोटो भी दिखेगी। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की पहल पर डाक विभाग ने माई स्टैम्प के तहत सीआरपीएफ जवानों की तस्वीर डाक टिकट रूप में प्रकाशित करने की पहल की है वाराणसी में सौ से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों के बुलंद चेहरे अब इन डाक टिकटों पर शोभायमान हो चुके हैं। विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर में इन जवानों की तस्वीर माई स्टैम्प डाक टिकटों पर प्रकाशित की गई है। इसी क्रम में वाराणसी पश्चिमी मंडल के डाक अधीक्षक श्री राम मिलन और सहायक निदेशक श्री शम्भु राय ने पिछले दिनों सीआरपीएफ ९५ बटालियन के कमांडेंट श्री नरेंद्रपाल सिंह को उनके फ ोटो वाली माई स्टैम्प भेंट की। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया किए डाक विभाग की माई स्टैम्प सेवा के तहत कुछ नियमों के अंतर्गत किसी भी जीवित व्यक्ति पर पर्सनलाइज्ड डाक टिकट जारी किये जा सकते हैं। एक शीट में कुल १२ डाक टिकटों के साथ फोटो लगाई जा सकती है। पांच रुपए के डाक टिकट, जिस पर आपकी तस्वीर होगी, वह देशभर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस हेतु सम्बंधित डाकघर में एक फ ार्म भरकर उसके साथ अपनी फ ोटो, पहचान पत्र और तीन सौ रुपये जमा करने होते हैं। इसमें वेबकैम पर भी फ ोटो की सुविधा उपलब्ध है। वाराणसी जनपद में विश्वेश्वरगंज स्थित वाराणसी प्रधान डाकघर में यह सुविधा उपलब्ध है। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया किए धार्मिक और पर्यटन स्थली के रूप में वाराणसी की महत्ता को देखते हुए डाक विभाग ने ष्वाराणसी के घाटष् थीम आधारित माई स्टैम्प शीट जारी की है, जिस पर वाराणसी के घाट और गंगा आरती की तस्वीर हैं। इनके साथ ही किसी की फ ोटो लगाकर पर्सनलाइज्ड डाक टिकट जारी किये जाते हैं। इसके अलावा विभिन्न राशियों, फू लों, ताजमहल, शुभ विवाह, सालगिरह, बर्थडे से लेकर रिटायरमेंट तक की थीम पर माई स्टैम्प के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है।
Related Articles
प्राइवेट अस्पतालोंकी तरफ मरीजका रूख चिन्ताका विषय-डीएम
Post Views: 503 गलत डाटा फीडिंगपर उद्यान अधिकारीसे स्पष्टïीकरण, मिशन प्रभारीको प्रतिकूल प्रविष्टिï गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की घोषणा एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक राइफल क्लब के सभागार में आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण, दिव्यांग, कृषि, जल निगम, विद्युत, सहकारिता, बाल विकास, लोनिवि, सिंचाई आदि विभागों द्वारा […]
वाराणसी पहुंची स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को घेरा,
Post Views: 927 वाराणसी, । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को वाराणसी पहुंचीं और पार्टी कार्यालय पर आयोजित सामाजिक समरसता दिवस पर समारोह को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसके पूर्व सुबह स्मृति ईरानी विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचीं तो पार्टी की ओर से उनका स्वागत किया गया, इसके बाद […]
दिव्यांग ले शासनकी योजनाओंका लाभ
Post Views: 722 अपर मुख्य सचिव/जिले के नोडल अधिकारी डाक्टर देवेश चतुर्वेदी ने मंगलवार को विकास खण्ड-सेवापुरी परिसर में दिव्यांगजन शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया। इस शिविर में जन विकास समिति के दिव्यांगजनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजन हितार्थ विभिन्न योजनाओं, जैसे-दिव्यांग पेंशन योजना, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार, […]