Latest News पंजाब

सीएम चन्नी ने आदमपुर में किया 8 करोड़ के कैनाल प्रोजेक्ट का उद्घाटन


सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने आदमपुर में 8 करोड़ रुपये से ज्यादे के कैनाल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आदमपुर में कैनाल गेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से 150 से ज्यादा कालोनियों व इलाकों को पेयजल सप्लाई होगी।

जासं, जालंधर। सोमवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आदमपुर में 8 करोड़ रुपये से ज्यादे के कैनाल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आदमपुर में कैनाल गेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से 150 से ज्यादा कालोनियों व इलाकों को पेयजल सप्लाई होगी। इस अवसर पर उनके साथ सांसद संतोख सिंह चौधरी और पूर्व कैबिनेट मंत्री मौके मोहिंदर सिंह केपी भी मौजूद थे। आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इससे कई अन्य लाभ भी मिलेंगे। इससे पहले उन्होंने आदमपुर बस स्टैंड के पुनर्निर्माण के प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया।