पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। टीएमसी की एक विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है जोकि पार्टी के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टिकट कटने से नाराज फिल्म अभिनेत्री और दक्षिण 24 परगना के रायदीघी से विधायक देबाश्री रॉय ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विधायक देबाश्री रॉय का टीएमसी से इस्तीफा देना बड़ा नुकसान माना जा रहा है।