Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सीबीएसई ने दिया 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स एक और मौका,


नई दिल्ली, । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से सम्बद्ध स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान 9वीं और 11वीं कक्षाओं में रजिस्ट्रेशन करने से वंचित रह गये छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर। बोर्ड द्वारा कक्षा 9 और कक्षा 11 के लिए वर्तमान शैक्षणिक सत्र में पंजीकरण की आखिरी तारीख को बढ़ा दी गयी है। सीबीएसई द्वारा सभी सम्बद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्यों/प्रमुखों को वर्ष 2021 के आखिरी दिन आधिकारिक वेबसाइट, cbse.nic.in पर जारी सर्कुलर के अनुसार, नौवीं एवं ग्यारहवीं कक्षाओं के पंजीकरण अब 6 जनवरी 2022 तक लिए जा सकते हैं। सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा कि दोनो ही कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के पैरेंट्स को पंजीकरण पूरा करने में हो रही समस्याओं और आखिरी तारीख बढ़ाने के निवेदनों को देखते हुए एक और मौका दिया गया है।

7 से 14 जनवरी तक लगेगा 2000 रुपये का विलंब शुल्क

सीबीएसई के नोटिस के अनुसार कक्षा 9 और कक्षा 11 के लिए 300 रुपये के पंजीकरण शुल्क के साथ अब 6 जनवरी तक किए जा सकते हैं। वहीं, इसके बाद 7 जनवरी से 14 जनवरी तक 2000 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण किया जा सकेगा। साथ ही, 10 हजार रुपये का प्रशिक्षण शुल्क देना होगा, जिसका भुगतान पंजीकरण शुल्क के साथ ही करना होगा। इसके अतिरिक्त, बोर्ड द्वारा स्पोर्ट्स फीस के लिए भी 10 हजार रुपये का शुल्क लिया जाएगा; हालांकि यह 2021-22 सत्र के लिए लागू नहीं होगा।

सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा है कि कक्षा 9 और कक्षा 11 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ाये जाने के अतिरिक्त 8 दिसंबर 2021 को जारी सर्कुलर के अन्य सभी नियम वहीं रहेंगे। दूसरी तरफ, खाड़ी देशों के छात्र-छात्राओं को बोर्ड द्वारा 10 दिसंबर 2021 को जारी सर्कुलर के अनुसार नियमों का पालन करना होगा।