Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सीबीएसई बोर्ड इसी सप्ताह घोषित कर सकता है टर्म 1 एग्जाम के रिजल्ट,


  • नई दिल्ली। CBSE Board Term 1 Result 2021: सीबीएसई बोर्ड से सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेंट्स का टर्म 1 रिजल्ट को लेकर इंतजार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा जानकारियों और विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की एकेडेमिक ईयर 2021-22 की बोर्ड परीक्षाओं के इस बार दो चरणों में आयोजन के अंतर्गत नवंबर – दिसबंर 2021 में आयोजित टर्म 1 एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा जनवरी के आखिर तक या फरवरी के पहले सप्ताह में घोषित किए जाने की पूरी संभावना जताई गई थी। हालांकि, बोर्ड की तरफ से सीबीएसई 10वीं टर्म 1 रिजल्ट 2021 या सीबीएसई 12वीं टर्म 1 रिजल्ट 2021 को लेकर कोई भी आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किये जाने से छात्र असमंस की स्थिति में हैं। कई स्टूडेंट्स सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षा मंत्री से लेकर सीबीएसई से नतीजों की जल्द घोषणा की मांग कर रहे हैं।

इस बीच भारत सरकार के डिजिटल इंडिया ट्वीटर अकाउंट से पहले सीबीएसई बोर्ड के नतीजों को डिजिलॉकर पर उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की जा चुकी है। आधिकारिक ट्वीट के अनुसार कक्षा 10 और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स अपनी टर्म 1 की डिजिटल मार्कशीट डिजीलॉकर से पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड सकेंगे। छात्रों को इसके लिए डिजीलॉकर ऐप्प को गूगल प्लेस्टोर या ऐप्प स्टोर से डाउनलोड करना होगा और अपने बोर्ड परीक्षा फॉर्म में भरे मोबाइल नंबर और आधार नंबर के माध्यम से लॉग-इन क्रिएट करना होगा। सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 रिजल्ट 2022 की आधिकारिक घोषणा के बाद छात्र लॉग-इन करके डिजिटल मार्कशीट देख पाएंगे।