Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कम मार्क्स मिले हैं तो करें ये काम


, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए सेकेंडरी (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) के लाखों स्टूडेंट्स के लिए आयोजित वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड ने हाल ही में आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.cbse.nic.in पर अपडेट जारी करके नतीजे जारी करने की तिथि का ऐलान किया था, जिसके मुताबिक बोर्ड दोनों परीक्षाफल की घोषणा 20 मई 2024 के बाद की जानी थी। हालांकि, इस बीच बोर्ड ने पूर्व घोषित तिथि से पहले ही नतीजे आज यानी सोमवार, 13 मई को ही घोषित कर दिए। स्टूडेंट्स परिणामों के आधिकारिक अपडेट (CBSE Board Class 10th 12th Result 2024 Live Updates) के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

13 May 20241:59:23 PM

CBSE Board Result 2024 Live: कम मार्क्स मिले हैं तो करें ये काम

यदि किसी छात्र या छात्रा के मार्क्स उसकी उम्मीद से कम आए हैं तो वे अपने मार्क्स का वेरिफिकेशन करा सकते हैं और इसके बाद कॉपियों की फिर जांच भी करा सकता है। इन दोनों के लिए स्टूडेंट्स CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

13 May 20241:33:57 PM

12वीं के बाद 10th का रिजल्ट भी हुआ घोषित

13 May 20241:01:01 PM

CBSE Board 10th 12th Result 2024 Live: रिवैल्यूएशन हेतु आवेदन की 24वें दिन से

वहीं, जो स्टूडेंट्स अपना कॉपियों के फिर से मूल्यांकन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम जारी होने की तिथि से 24वें से 25वें दिन तक आवेदन कर सकेंगे।

13 May 202412:50:19 PM

CBSE 10th 12th Result 2024 Live: कॉपियों की फोटोकॉपी हेतु आवेदन की 19वें दिन से

इसी प्रकार सीबीएसई बोर्ड ने स्टूडेंट्स को उनकी जांची की गई आंसर-शीट की फोटोकॉपी भी उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन परिणाम जारी होने की तिथि से 19वें से 20वें दिन तक किए जा सकेंगे। आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर कर सकेंगे।

13 May 202412:44:20 PM

CBSE 10th Result 2024 Live: 10वीं रिजल्ट जल्द

13 May 202412:37:10 PM

CBSE 10th 12th Exam Result 2024 Live: मार्क्स वेरिफिकेशन हेतु आवेदन की चौथे दिन से

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा से पहले परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के मार्क्स-वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन का टाइमलाइन जारी कर दिया था। बोर्ड द्वारा 6 मई को जारी आधिकारिक-सूचना के अनुसार स्टूडेंट्स अपने मार्क्स को वेरिफाई करने के लिए ऑनलाइन आवेदन परिणाम जारी किए जाने की तिथि से चौथे दिन से आठवें दिन तक कर सकेंगे। ऐसे में बोर्ड ने छात्र-छात्राओं को आवेदन हेतु 5 दिनों का समय दिया है। आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर कर सकेंगे।

13 May 202412:28:13 PM

CBSE Board 12th Result 2024 Live: लड़कियों ने मारी बाजी

सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार की परीक्षाओं में 91.52 फीसदी छात्राएं और 85.12 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

13 May 202412:16:36 PM

CBSE Class 12 Result 2024 Live: त्रिवेंद्रम रीजन अव्वल

सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 में त्रिवेंद्रम रीजन सबसे आगे रहा, जहां के 99.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, दिल्ली – वेस्ट 95.64 फीसदी के साथ 5वें और दिल्ली – ईस्ट 94.51 फीसदी के साथ 6वें स्थान पर हैं।

13 May 202412:02:23 PM

CBSE Board 12th Result 2024 Live: कक्षा 12 में 87.98 फीसदी पास

 सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट को लेकर जारी अपडेट के अनुसार इस बार की परीक्षाओं में 87.98 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

  • कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स – 16,33,739
  • सम्मिलित स्टूडेंट्स – 16,21,224
  • पास स्टूडेंट्स – 14,26,420
  • उत्तीर्ण प्रतिशत – 87.98 फीसदी

13 May 202411:50:31 AM

CBSE 12th Result 2024 Live: मार्कशीट डिजीलॉकर पर जारी

13 May 202411:39:24 AM

Live CBSE 12th Result 2024 Link: परिणाम लिंक को cbseresults.nic.in पर एक्टिव हैं

सीबीएसई ने 12वीं के परीक्षाफल जारी करते हुए परिणाम देखने के लिए 3 लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव किया है।

13 May 202411:30:14 AM

CBSE Board Class 12 Result 2024 Live: 10वीं के परिणाम जल्द

13 May 202411:26:21 AM

12th Result 2024 CBSE Link Live: घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे

सीबीएसई बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी (क्लास 12) के परिणामों की घोषणा आज यानी सोमवार, 13 मई को सुबह 11.15 बजे करते हुए परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव कर दिए हैं।

/

13 May 202411:20:58 AM

CBSE Board 12th Result 2024 Link Live: इन लिंक से देखें परिणाम

13 May 202411:17:59 AM

CBSE Board Result 2024 Live: घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे, इन डायरेक्ट लिंक से करें चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने निर्धारित समय से पहले ही 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

13 May 202410:33:30 AM

CBSE 10th 12th Result 2024 Live: डिजीलॉकर से करें मार्कशीट डाउनलोड

13 May 202410:07:49 AM

CBSE Board Result 2024 Live: परिणाम रोल नंबर से देखें

सीबीएसई बोर्ड द्वारा रिजल्ट पोर्टल, results.cbse.nic.in पर एक्टिव लिंक से स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करके परिणाम देख सकेंगे।

13 May 20249:44:01 AM

CBSE Board 10th 12th Result 2024 Live: परिणाम results.cbse.nic.in पर होगा जारी

सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.cbse.nic.in पर स्टूडेंट्स देख सकेंगे।

13 May 20249:37:40 AM

CBSE Board Class 10th 12th Result 2024 Live Updates: 20 मई के बाद होगा नतीजो ऐलान