- भारतीय महिला टीम (Indian Women Cricket team) को इस महीने से ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत करनी है. टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और क्वारंटीन है. इसी बीच उसके लिए एक ऐसी खबर आई है जिससे टीम की खिलाड़ियों को राहत मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच मैथ्यू मोट (Matthew Mott) ने संकेत दिए हैं कि 20 दिन में एक टेस्ट सहित सात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के कारण .ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भारत के खिलाफ सभी मैचों में अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश नहीं उतार पाएगी. सिडनी और मेलबर्न में कोविड-19 महामारी का प्रकोप है. भारतीय टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया की 18 में से 12 खिलाड़ी दो हफ्ते के कड़े क्वारंटीन से गुजर रही हैं और ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ की खबर के अनुसार उन्हें 21 सितंबर को मैकाय में होने वाले पहले महिला वनडे मैच से एक हफ्ता पहले की ट्रेनिंग की स्वीकृति मिलेगी.
भारतीय टीम को दो हफ्ते के कड़े (कमरे में) क्वारंटीन के दौरान ट्रेनिंग की स्वीकृति नहीं है.मोट ने दो हफ्ते तक कमरे में क्वारंटीन से गुजर रही टीम की तेज गेंदबाजों एलिस पैरी, अनाबेल सदरलैंड, तायला व्लेमिंक, मेतलान ब्राउन और स्टेला कैंपबेल के संदर्भ में ‘91.3 स्पोर्टएफएम’ से कहा, ”हमारे खेल विज्ञान से जुड़े लोगों का नर्वस होना जायज है. यहां उन्हें 14 दिन तक गेंदबाजी की स्वीकृति नहीं मिलेगी और इसके बाद वे बेहद व्यस्त कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी इसलिए हमें खिलाड़ियों का प्रबंधन सही रखना होगा.”