Latest News पटना बिहार

रिंटू सिंह हत्‍याकांड पर खूबे गरजे तेजस्‍वी,


पटना। बिहार के पूर्णिया जिले के बनमनखी में हुए रिंटू सिंह हत्‍याकांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर खूब गरजे। उन्‍होंने राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आयोजित क‍र कहा कि रिंटू सिंह हत्‍याकांड में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह और उनके भतीजे अठिया प्राथमिक अभियुक्‍त हैं। पुलिसिया दस्‍तावेज में भी दोनों अभियुक्‍तों के विरुद्ध ठोस साक्ष्‍य मिलने का दावा किया गया है। लेकिन, नीतीश कुमार अपनी करीबी और चहेती मंत्री लेसी सिंह को खुलकर बचा रहे हैं। यहां तक कि मंत्री के भतीजे को भी पुलिस ने नहीं पकड़ा। तेजस्‍वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को गुंडाराज का संरक्षक बताया। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह एवं रिंटू सिंह की विधवा समेत परिवार के अन्‍य सदस्‍य मौजूद थे।

‘बिहार में अपराध है, क्‍योंकि नीतीश कुमार हैं’

पूर्व उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अक्‍सर कहते हैं कि सरकार न किसी को बचाती है और न फंसाती है। फिर, लेसी सिंह और उनके भतीजे की गिरफ्तारी क्‍यों नहीं की गई। नीतीश कुमार व्‍यक्तिगत तौर पर लेसी सिंह को बचाने में क्‍यों लगे हैं? लेसी सिंह के भतीजे का दुस्‍साहस इतना रहा कि वह रिंटू सिंह को गोली मारने के बाद दोबारा घटनास्‍थल पर पुलिस की मौजूदगी में यह देखने जाता है कि वह मरे या नहीं! सीसीटीवी फुटेज में सब रिकॉर्ड है, लेकिन मंत्री की गिरफ्तारी तो दूर उनके भतीजे को छूने की हिम्‍मत भी पुलिस में नहीं है। बिहार पुलिस जदयू कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही है। एक व्‍यक्ति जिसकी हत्‍या कर दी जाती है, वह घटना से पहले थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग करता है। उस वक्‍त भी वह उन्‍हीं आरोपियों पर शक जाहिर करता है, जिन्‍होंने बाद में उसकी हत्‍या करवा दी। लेकिन, पुलिस ने न उस समय कार्रवाई की और न हत्‍या के बाद कार्रवाई कर रही है। कारण- बिहार में अपराध है, क्‍योंकि नीतीश कुमार हैं।