Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

सुप्रीम कोर्ट में ईदगाह कमेटी की विशेष याचिका पर सुनवाई कल, जस्टिस अहसानउद्दीन अमानुल्लाह पीठ में शामिल


मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह मामले की सुनवाई शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी। इस सुनवाई के लिए तीन सदस्यीय पीठ गठित की गई है। इस पीठ में एक मुस्लिम जस्टिस को भी शामिल किया गया है। ये निर्णय सुप्रीम कोर्ट ने शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी पक्ष की ओर से दायर विशेष याचिका में किया है।

हाई कोर्ट इलाहाबाद के निर्देश पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान से जुड़े सभी मामलों को सुनवाई के लिए हाई कोर्ट स्थानांतरित किया गया है। इसके विरोध में शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दायर कर कहा कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले से जुड़े सभी वादों की सुनवाई मथुरा न्यायालय में ही कराए जाने की मांग की है।

तीन सदस्यीय पीठ गठित की

इस पर सुप्रीम कोर्ट की ओर सुनवाई के लिए तीन सदस्यीय पीठ गठित की है। इसमें जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस सुधांशु धूलिया के अलावा मुस्लिम जस्टिस अहसानउद्दीन अमानुल्लाह को शामिल किया गया है।