Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

सेंट्रल जेल में बंद 4 कैदियों से मिले फोन, एक आरोपित ने दांतों से चबाकर सिम तोड़ा, केस दर्ज


पटियाला: थाना त्रिपड़ी के अंतर्गत आते सेंटर पटियाला में चेकिंग के दौरान 4 कैदी से मोबाइल फोन बरामद किए हैं पकड़े जाने पर एक आरोपित ने मोबाइल फोन का सिम कार्ड दातों से चबाकर तोड़ दिया। फिलहाल इन चारों के खिलाफ थाना त्रिपड़ी पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह मामला जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट जसवीर सिंह के बयानों पर दर्ज हुआ है।

थाना त्रिपड़ी इंचार्ज प्रदीप सिंह बाजवा ने कहा कि इस मामले में उक्त सभी आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी। एक कैदी ने अपने बिस्तर और दूसरे ने तकिए के नीचे मोबाइल फोन छिपा रखे थे। वही तीसरा कैदी फोन पर बातें कर रहा था।