Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

Meerut : बेटे की बीमारी में खर्च हुए 12 लाख का कर्ज उतारने को लुटेरा बना मिस्त्री,


मेरठ। मेरठ के मधुबन कालोनी में केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार संदीप राणा के घर लूट का पर्दाफाश भी चौंकाने वाला हैं। उनके घर में पीवीसी वाल पैनल लगाने वाले मिस्त्री जावेद ने ममेरे भाई के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने जावेद को पकड़ने के बाद 25 हजार की रकम बरामद कर ली है, जबकि दस हजार रुपये ममेरे भाई के पास है, जिसकी धरपकड़ को पुलिस की टीम लगी हुई है।

दिल्ली में ठेकेदार हैं संदीप सिंह

रेलवे रोड थाने की मधुबन कालोनी के संदीप सिंह राणा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग दिल्ली में ठेकेदार हैं। उनकी पत्नी पूनम राणा शिक्षिका हैं। बुधवार को पूनम और बेटी अनुष्का कालेज गई थी। घर पर संदीप और बेटा वंश थे। घर में घुसे बदमाशों ने तमंचे के बल पर संदीप और वंश का हाथ-पैर बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया। बदमाशों ने सेफ से 37 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे।

जावेद को गिरफ्तार कर किया लूट का पर्दाफाश

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि संदीप के घर लूटपाट की वारदात को उनके घर पर काम कर चुके पीवीसी वाल पैनल मिस्त्री जावेद निवासी मजीद नगर लिसाड़ीगेट ने अपने ममेरे भाई सरवर अंसारी निवासी आकाशवाणी रोड फिरोजाबाद के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने जावेद को उसके घर से गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया है। सरवर अंसारी की धरपकड़ को पुलिस फिरोजाबाद के लिए रवाना हो गई है। लूट की 37 हजार रकम से 27 हजार जावेद ने रख लिए थे, जबकि दस हजार सरवर को दे दिए थे। दो हजार की रकम जावेद खर्च कर चुका है। 25 हजार की रकम उसके कब्जे से बरामद कर ली गई है।

बेटे के उपचार का कर्ज उतारने के लिए की थी लूट

जावेद ने बताया कि करीब 14 माह पूर्व पत्नी हाजरा ने एक बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम हमजा है, जो करीब 13 माह से बीमार चल रहा है। जिसके इलाज के दौरान मेरे ऊपर दोस्तों व जान पहचान वालों का लगभग 12 लाख रुपए कर्जा हो चुका था। कर्ज से छुटकारा पाने के लिए ही जावेद ने ममेरे भाई सरवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

जावेद ने बताया कि ममेरे भाई ने भी कर्जा उतारने में सहयोग करने के लिए लूट की वारदात में साथ दिया है। एसएसपी ने बताया कि जावेद और सरवर ने लूट की पहली वारदात को अंजाम दिया है।

सीसीटीवी फुटेज से पहचान पर पकड़ गए बदमाश

मधुबन कालोनी में सीसीटीवी फुटेज से जावेद के चेहरे की पहचान हो गई थी। तभी पुलिस ने जावेद को उसके घर मजीद नगर से पकड़ लिया। पूछताछ में जावेद ने पूरी कहानी बयां कर दी है।