- नई दिल्ली, : देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो रही है। रोजाना 4 लाख से ज्यादा नए मरीज संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में देश के अस्पतालों में कोविड बेड से लेकर दवाओं और ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है। इस बीच केंद्र सरकार के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक की मांग तेज हो गई है। दिल्ली हाईकोर्ट में इस प्रोजक्ट पर रोक लगाने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की गई है। जिस पर अदालत ने मंगलवार को सुनवाई के लिए समय दिया है।
दरअसल, हाई कोर्ट ने रोक की याचिका की सुनवाई को 17 मई के लिए सूचीबद्ध किया था। पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने में प्रोजेक्ट पर अंतरिम रोके लगाए जाने की मांग करते हुए याचिका लगाई थी, जिस पर SC ने याचिकाकर्ता से कहा था कि वह हाईकोर्ट से जल्द सुनवाई का अनुरोध करें। जिसपर याचिकाकर्ता का कहना था कि इससे बहुत देर हो जाएगी। इसलिए याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी।
आज सुबह वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में मुख्य जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस जसमीत सिंह की खंडपीठ को अवगत कराया। अब दिल्ली हाईकोर्ट मंगलवार को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार है। विपक्षी दल लगातार इस प्रोजक्ट का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस फैली महामारी के दौरान इसका काम दिया जाना चाहिए।