Latest News खेल

IPL 2021: पॉजिटिव मिले दो खिलाड़ियों पर आया बड़ा अपडेट, BCCI ने दी अहम जानकारी


  • कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर (Sandeep Warrier) 10 दिन का अनिवार्य आइसोलेशन पूरा करने के बाद अपने घर को लौट गये हैं. चक्रवर्ती और वॉरियर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बायो सिक्योर बबल में कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया था. यह लीग बाद में अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी थी. तमिलनाडु के चक्रवर्ती आधिकारिक तौर पर पहले क्रिकेटर थे जिनका परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था. वह कुछ स्कैन कराने के लिये गये थे जहां वह वायरस से संक्रमित हो गये थे.

इसके बाद उनके साथी वॉरियर और प्रसिद्ध कृष्णा भी वायरस की चपेट में आ गये थे. केरल के वॉरियर इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा के संपर्क में आए जिससे यह लेग स्पिनर भी संक्रमित हो गया था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हां, चक्रवर्ती और संदीप घर लौट गये हैं. उन्होंने 10 दिन का अनिवार्य आइसोलेशन पूरा कर लिया है. हालांकि उनकी फ्रेंचाइजी टीम केकेआर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी. उनका क्रमश: चेन्नई और केरल में आरटी पीसीआर परीक्षण करवाया जाएगा.’