Latest News नयी दिल्ली

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट जारी रहेगा या लगेगी रोक? सोमवार को होगा फैसला


  1. नई दिल्ली,। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगी। याचिका में हाईकोर्ट से सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पुनर्विकास परियोजना को लेकर सभी निर्माण कार्यों को रोकने या फिर उन्हें निलंबित करने की मांग की गई थी।

देश की राजधानी नई दिल्ली में नई संसद के लिए भवन और आवासीय परिसर का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना को सेंट्रल विस्टा नाम दिया गया है। परियोजना में नए संसद भवन के साथ ही प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के लिए आवास भी बनाया जाता है। साथ ही विभिन्न कार्यालयों व मंत्रालय के लिए विभिन्न सचिवालयों का भी निर्माण होना है। इस विशाल परियोजना में 20,000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है।