Latest News खेल

सेंट लुसिया टी-20 : विंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 4-1 से जीती सीरीज


एविन लुइस (79) की शानदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने यहां डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांचवें अंतिम टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली है।विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लुइस के 34 गेंदों पर चार चौकों नौ छक्कों की मदद से 79 रन के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 199 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 183 रन ही बना सकी। विंडीज की तरफ से शेल्डन कॉट्रेल आंद्रे रसेल ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि हेडन वाल्श को एक विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच ने 34, मिशेल मार्श ने 30, मैथ्यू वेड ने 26, मोएसिस हेनरिक्स ने 21 एंड्रयू टाई ने 15 रन बनाए, जबकि मिशेल स्वीपसन 14 जोश हेजलवुड 13 रन बनाकर नाबाद रहे।