Latest News बिजनेस

सेंसेक्स कमजोरी के साथ बंद, निफ्टी 15,300 के ऊपर


मंगलवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार में नरमी के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. ऊपरी लेवल पर मुनाफावसूली हावी होने से शेयर मार्केट में दबाव दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में आज BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 49.96 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 52,104.17 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 1.25 प्वाइंट की नरमी के साथ 15,313.45 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Share Market News) ने 52,516.76 निफ्टी ने 15,431.75 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. आज शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुला था. शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 245.9 प्वाइंट की मजबूती के साथ 52,400.03 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 56.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 15,371.45 के भाव पर खुला था.

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
आज कारोबार के अंत में जिंदल स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, ओएनजीसी, टाटा पावर, हेवेल्स इंडिया, टाटा स्टील, ल्युपिन, मैक्स फाइनेंशियल, हिंडाल्को, अपोलो हॉस्पिटल, नाल्को, एनएमडीसी, वेदांता, सेल, बंधन बैंक, एनटीपीसी, ग्लेनमार्क, अडानी इंटरप्राइजेज, टाटा केमिकल्स, भेल, एसआरएफ, बायोकॉन, पावर फाइनेंस, एसीसी, कोटक महिंद्रा, आरबीएल बैंक, अडानी पोर्ट्स, मदरसनसुमी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, आईओसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचपीसीएल, रेमको सीमेंट्स महानगर गैस मजबूती के साथ बंद हुए.