बिजनेस

सेंसेक्स 62,000 के नीचे, निफ्टी की सपाट क्लोजिंग


शेयर बाजार के एक्शन पर नजर डालने पर आज सीमित दायरे में ही कारोबार देखने को मिला है. निफ्टी एकदम सपाट बंद हुआ है और कल के ही लेवल के आसपास क्लोजिंग दे पाया है. आज स्टॉक मार्केट का हीरो बैंक निफ्टी रहा है जिसने इंट्राडे और क्लोजिंग लेवल पर ऑलटाइम हाई लेवल दिखाए हैं. आज के ट्रेड में शेयर बाजार की चाल देखें तो बीएसई का सेंसेक्स 107.73 अंक यानी 0.17 फीसदी की तेजी के बाद 61,980.72 पर कारोबार बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 6.25 अंक या 0.03 फीसदी की सपाट तेजी के साथ 18,409.65 पर बंद हुआ है. निफ्टी के 50 में से 21 शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है जबकि 29 शेयरों में गिरावट हावी रही और ये लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बढ़त के साथ क्लोजिंग हुई है और 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं.