सेना का जवान बता कर झांसा देने का क्रम अब भी जारी है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर स्कुटी का विज्ञापन देकर एक व्यक्ति से ३३ हजार ऐंठने के मामले में पीडि़़त की तहरीर पर कैन्ट पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया। गायत्री नगर कालोनी मेंटल हास्पिटल निवासी मनीष कुमार राय ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर स्कुटी के बिक्री का विज्ञापन देकर दिए गये नम्बर पर सम्पर्क किया तो उक्त व्यक्ति ने खुद में सेना का जवान बताते हुए झांसा दिया और ऑनलाइन खाते में ३३ हजार ट्रांसफर करा लिया। पैसा भुगतान होने के बाद भी स्कुटी की डिलीवरी नहीं हुई और मोबाइल भी बंद हो गया। पीडि़़त ने कैन्ट पुलिस को तहरीर दी। इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया।