News TOP STORIES पटना बिहार राष्ट्रीय

सेनारी नरसंहार की अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पटना हाई कोर्ट ने सभी आरोपियों को किया था बरी


  • निचली अदालत के फैसले को रद्द करते हुए पटना हाई कोर्ट ने नरसंहार के 13 दोषियों को तुरंत रिहा करने के लिए कहा था. बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.

पटना / नई दिल्लीः1999 का चर्चित सेनारी नरसंहार का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. बिहार सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. इस कांड में माओवादियों ने 34 लोगों की हत्या कर दी थी. निचली अदालत के फैसले को रद्द करते हुए पटना हाई कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था.

पटना हाई कोर्ट ने नरसंहार पर फैसला सुनाते हुए 13 दोषियों को तुरंत रिहा करने के लिए कहा था. इसके पहले 15 नवंबर 2016 को जहानाबाद जिला अदालत ने 10 लोगों को फांसी और तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. पटना हाई कोर्ट के जज अश्विनी कुमार सिंह व अरविंद श्रीवास्तव की खंडपीठ ने रिहा करने का फैसला सुनाया था. अब इस मामले में हाई कोर्ट से फैसला आने के बाद बिहार सरकार की ओर से याचिका दायर की गई है. हाई कोर्ट से फैसला आने के बाद ही यह कहा गया था कि इस मामले को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी.