Latest News खेल

 सेमीफाइनल में जीता अर्जेंटीना, पेनल्टी शूटआउट में गोलकीपर बना स्टार, फाइनल में ब्राजील से आर-पार


  • फुटबॉल फैंस के लिए पिछले कुछ दिन बेहद शानदार रहे हैं. एक साथ दुनिया के दो बेहतरीन टूर्नामेंटों का मजा लेने का मौका मिल रहा है. यूरोप में यूरो 2020 (UEFA Euro 2020) चल रहा है, तो दक्षिण अमेरिका में कोपा अमेरिका 2020. दोनों टूर्नामेंट अब अपने अंत के करीब पहुंच गए हैं. यूरो में इटली फाइनल में पहुंच गया है, जबकि दूसरी टीम का फैसला आज रात होगा. वहीं कोपा अमेरिका (Copa America 2020) में दो तोनों फाइनलिस्टों का नाम तय गया है और ये ऐसा फाइनल है, जिसकी हर किसी ने ख्वाहिश जताई होगी और अब बेसब्री से इंतजार रहेगा. बुधबार 7 जुलाई की सुबह (भारतीय समयानुसार) लियोनल मेसी (Lionel Messi) की कप्तानी वाले अर्जेंटीना (Argentina) ने दूसरे सेमीफाइनल में कोलंबिया को पेनल्टी शूटआउट में मात देकर फाइनल का टिकट कटाया.

फाइनल में अर्जेंटीना की टक्कर अपने सबसे कट्टर प्रतिद्वंद्वी और कई बार के विजेता ब्राजील से होगा. ब्राजील ने पहले सेमीफाइनल में पेरू को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. ब्राजील और अर्जेंटीना की टक्कर का मतलब- मेसी vs नेमार जूनियर. स्पेन में बार्सिलोना के लिए एक साथ कुछ साल तक जबरदस्त साझेदारी बनाने वाली इस जोड़ी के बीच दोस्ती बेहद गाढ़ी है, लेकिन अब मामला देश का है और मैदान पर दोनों टीमों की दुश्मनी भी उतनी ही बड़ी है. ऐसे में फैंस की तो सिर्फ मौज है.