नयी दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमत में हो रही बढ़ोतरी पर ब्रेक लग गया है। सर्राफा बाजार में एकबार फिर सोना धड़ाम गिरा है। बुधवार को सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में सुधार होने की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 71 रुपये की गिरावट के साथ 51,125 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं मंगलवार को सोना 51,196 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 156 रुपये की तेजी के साथ 70,082 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो मंगलवार को 69,926 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों 1,949 डॉलर प्रति औंस और 27.54 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहे। अमेरिका में सोने का कारोबार 4.15 डॉलर की गिरावट के साथ 1,947.19 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है। वहीं चांदी का करोबार 0.09 डॉलर भी गिरावट के साथ 27.53 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर हो रहा है। सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो भारतीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट की मुख्य वजह डालर के मुकाबले रुपये के मूल्य में सुधार है। आपको बता दें कि बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपरिवर्तित रुख लिए खुला और शुरुआती कारोबार में तीन पैसे सुधरकर 73.14 रुपये प्रति डॉलर हो गया। सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो इस साल सोने की कीमत 60-65 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकती है। वहीं अगले दो-तीन महीने में चांदी 90 हजार रुपये तक जा सकती है। इन लोगों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर आ अच्छी खबरों का असर सोने के भाव को वैश्विक लेवल पर प्रभावित कर रहा है। आपको बता दें कि 2020 में भी सोने और चांदी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। 2020 में सोना ने निवेशकों को 27 फीसदी और चांदी ने करीब 50 फीसदी रिटर्न दिया है। अगस्त, 2020 में तो सोने की कीमत अब तक के अपने उच्चतम स्तर 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। वहीं, चांदी भी करीब 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी।
Related Articles
हरे निशान पर खुले बाजार; सेंसेक्स 400 अंक ऊपर, निफ्टी 17,800 के पार
Post Views: 457 नई दिल्ली, । तीन दिनों की बंदी के बाद मंगलवार को बाजार खुलने के बाद शेयर बाजार में (Stock Market Opening) जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। कारोबारी सत्र की शुरुआत में ही बाजार में तेजी आई और निफ्टी (Nifty) 17,800 के आसपास पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स (Sensex) 400 अंकों की […]
दुनियाभर में Tiktok की धूम, Twitter और Snapchat छूटे पीछे, YouTube की बढ़ीं चिंताएं
Post Views: 728 नई दिल्ली, । चीनी शॉर्ट-वीडियो ऐप Tiktok की दुनियाभर में धूम है। जहां एक तरह फेसबुक ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रेवेन्यू में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं Tiktok रोजाना कमाई के नए रिकॉर्ड बना रहा है। Tiktok ने वैश्विक स्तर पर विज्ञापन हासिल करने के मामले में फेसबुक, […]
भारत में Apple की बिक्री में बड़ी बढ़त, iPhone 14 के लॉन्च के बाद दोहरे अंकों में पहुंची ग्रोथ
Post Views: 458 नई दिल्ली, । एप्पल की ओर से नए आईफोन लॉन्च करने का असर उसकी बिक्री पर साफ देखा जा रहा है। एप्पल के द्वारा अमेरिका में घोषित किए गए जुलाई-सितंबर के नतीजों में बताया गया है कि भारत में कंपनी की बिक्री में दोहरे अंकों में उछाल देखा गया है। ये बढ़त […]