बिजनेस

सोना-चांदीके दामोमें भारी गिरावट, 1700 तक गिरे दाम


सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोना और चांदी में भारी गिरावट देखने को मिली। फरवरी डिलिवरी वाला सोना 519 रुपए की गिरावट के साथ 48702 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. उसी तरह अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 499 रुपए की गिरावट के साथ 48730 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। सोना के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. मार्च डिलिवरी वाली चांदी की कीमत में 1703 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और यह 64980 रुपए के स्तर पर बंद हुई. मई डिलिवरी वाली चांदी 1658 रुपए की गिरावट के साथ 65613 रुपए के स्तर पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है. फरवरी डिलिवरी वाला सोना इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में इंटरनेशनल मार्केट में 23.55 डॉलर की गिरावट (-1.27 प्रतिशत) के साथ 1827.85 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुआ. उसी तरह मार्च डिलिवरी वाली चांदी 0.98 डॉलर की गिरावट (-3.83 प्रतिशत) के साथ 24.81 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई।