Latest News बिजनेस

सोने और चांदी में आज आई गिरावट,


  1.  सोमवार की जोरदार तेजी के बाद आज सोना और चांदी में एक बार फिर कमजोरी है. कल सोना 600 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ था, चांदी में भी 2470 रुपये यानी पौने चार परसेंट की बढ़ोतरी रही थी.

 सोमवार को सोने और चांदी में जोरदार तेजी के साथ कारोबार हुआ. कल MCX पर सोने का जून वायदा इंट्रा डे में 47450 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछल गया था. अंत में 600 रुपये से ज्यादा मजबूती के साथ 47319 के लेवल पर बंद हुआ. आज सोने में 160 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सोना फिलहाल 47100 के ऊपर टिका हुआ है. सोना एक बार फिर पिछले हफ्ते के लेवल पर आ गया है.