Latest News खेल नयी दिल्ली

कोरोना संकट के बीच IPL 2021 पर रोक लगाने के लिए दिल्‍ली हाईकोर्ट में याचिका दायर


नई दिल्‍ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) का पहला चरण आराम से पूरा हो गया, मगर अब बचे हुए टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) के खेमे में कोरोना की एंट्री होने के बाद से ही आईपीएल को रोकने की मांग की जा रही है. केकेआर के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के इस महामारी की चपेट में आने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनके मैच को भी टाल दिया गया था. सीएसके में भी तीन मामले सामने आए हैं. दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम क्‍वारंटीन है.

ऐसे में दिल्‍ली हाईकोर्ट में आईपीएल 2021 पर तत्‍काल रोक लगाए जाने के लिए याचिका दायर की गई है. याचिका में जांच करने के लिए कहा गया है कि आखिर क्‍यों पब्लिक हेल्‍थ पर आईपीएल को प्राथमिकता दी जा रही है. वकील करण सिंह ठुकराल और सामाजिक कार्यकर्ता इंददर मोहन सिंह ने यह याचिका दायर की है.