Latest News नयी दिल्ली

‘मीडिया कर्मियों को माना जाए फ्रंटलाइन वर्कर, जीत के बाद बोले एम के स्टालिन


  1. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamilnadu Assembly Election) में जीत हासिल करने के बाद अब डीएमके चीफ एम के स्टालिन (DMK Cheif MK Stalin) ने मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कगहा है कि इस समय में भी काम कर रहे मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर माना जाना चाहिए. इससे पहले बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा में भी मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया जा चुका है.

दरअसल पिछले 10 सालों से सत्ता में रही AIADMK को हरा कर तमिलनाडू में एम.के.स्टालिन की पार्टी DMK ने एक बार फिर से सत्ता हासिल की है. इस जीत पर स्टालिन को शुभकामनाएं दी जा रही हैं. शुभकामनाओं के बीच एम के स्टालिन ने अपना ध्यान मीडियो कर्मियों की ओर देते हुए कहा है कि मीडिया कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर माना जाना चाहिए.